ZeeMPCG Udaan: सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सपनों को कैसे मिलेगी `उड़ान`?
Jun 30, 2022, 22:22 PM IST
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीएमपीसीजी के खास कार्यक्रम उड़ान के मंच पर कहा कि आम जनता की आय में वृद्धि करना है. हमारी पार्टी की रणनीति है. हम किसानों, मजदूरों, तेंदूपत्ता तोड़ने वालों आदि सभी लोगों की आर्थिक स्थिति सुधारना हमारा लक्ष्य है. हमारी कोशिश आम जनता की जेब में पैसे पहुंचाना है. राजीव गांधी किसान योजना और गोदान किसान योजना से हम ये करके दिखा रहे हैं.