छत्तीसगढ़ में होगी CRPF जवानों की भर्ती, इन जिलों के युवाओं को मिलेगा मौका

Jun 03, 2022, 19:33 PM IST

छत्तीसगढ़ के दक्षिणी बस्तर इलाके में CRPF लोकल जवानों की तैनाती करने जा रही है. इसके लिए CRPF ने 400 जवानों की भर्ती का फैसला किया है. इस भर्ती प्रक्रिया में CRPF केवल दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा जिले के जनजातीय युवाओं को ही मौका देगी. भर्ती का प्रस्ताव पिछले साल भेजा गया था. जिसको हाल ही में केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है. खास बात ये है कि बस्तर में होने वाली इस भर्ती के लिए CRPF ने जवानों की शैक्षणिक योग्यता भी कम कर दी है. वैसे तो इस फोर्स में भर्ती के लिए 10वीं पास होना अनिवार्य है. लेकिन केवल बस्तर के इन तीन जिलों में 8वीं पास युवाओं को भी केंद्रीय फोर्स में लिया जाएगा. कहा गया है कि भर्ती के बाद इन युवाओं की ओपन स्कूल से 10वीं की पढ़ाई करवा ली जाएगी. इसी आधार पर केंद्रीय कैबिनेट ने यह प्रस्ताव मंजूर किया है. इस भर्ती से दो फायदे होंगे. पहला इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा औ दूसरा फोर्स को दुश्मनों का मुकाबला करने में भी आसानी होगी. क्योंकि स्थानीय होने के कारण युवाओं की भौगोलिक जानकारी बेहतर होगी. सबसे ज्यादा सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा इलाके में नक्सली सक्रिय हैं. इसलिए CRPF इन तीन जिलों में फोकस करके भर्ती कर रही है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link