बीजापुर में नक्सलियों से मुठभेड़ पर डिप्टी CM ने दी अहम जानकारी, Video में सुनिए क्या कहा
deputy cm vijay sharma: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के चिकुरबत्ती-पुसबाका के पास वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें 6 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी सामने आई है. घटना पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा 'सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद 6 नक्सलियों के शव बरामद किए गए. ऑपरेशन में डीआरजी, सीआरपीएफ 229, कोबरा की टीम शामिल रही हैं. 2 दिन पहले नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या की थी जिसके बाद तलाशी के लिए यह टीम गई थी, नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं, तलाशी अभियान जारी है. चुनाव का आना-जाना लगा रहेगा लेकिन यह छत्तीसगढ़ की बड़ी समस्या है जिसे दूर करना है.'