एक ऐसी अदालत जहाँ मिलती हैं देवी देवताओं को सजा !
Aug 28, 2022, 17:00 PM IST
छत्तीसगढ़ में कई ऐसी परंपरा और देव व्यवस्था है जो आदिम संस्कृति की पहचान बन गयी है. कुछ ऐसी ही परपंरा धमतरी जिले के वनाचंल इलाके में भी दिखाई देती है. यहां के लोगो का मान्यता है कि गलती करने पर देवी-देवताओं को भी सजा मिलती है. ये सजा बकायदा न्यायधीश कहे जाने वाले देवताओं के मुखिया देते है. वहीं देवी देवताओं को दैवीय न्यायालय की प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ता है. ऐसे में चलिए आपको बताते है आखिर क्यों यहां देवताओं सजा दी जाती है ये जानने के लिए देखिये पूरी वीडियो....