Chhattisgarh News: तालाब अपनी ही बदहाली पर बहा रहे हैं आंसू, आलम देख डर जाएंगे आप
Mar 24, 2023, 13:44 PM IST
Chhattisgarh News: दुर्ग को तालाबों का शहर कहा जाता है लेकिन अब आलम यह हैं की यहां पर गिनती के कुछ ही तालाब हरे-भरे रह गए है तालाबों के हालत दिन पर दिन काफी बुरे होते जा रहे हैं. तालाबों की सौंदर्यीकरण केवल कागजों में ही सिमट कर रह गया हैं. क्युकी जमीनी हक़ीक़त तो दुर्ग का कुछ और ही आलम दिखा रही हैं. देखिए वीडियो.