छत्तीसगढ़ के दुर्ग में भीड़ ने 3 साधुओं को पीटा, बच्चा चोर होने का शक VIDEO
Oct 06, 2022, 14:44 PM IST
हितेश शर्मा/दुर्ग: दुर्ग जिले में बच्चा चोरी की घटना को लेकर 3 साधुओं की पिटाई का मामला सामने आया है. जहां दुर्ग के चरोदा में 3 साधुओं की भीड़ ने जमकर 3 साधुओं की पिटाई कर दी बताया जा रहा है कि यह तीनों साधु पिछले 2 दिनों से भिलाई के इलाकों में घूम रहे थे. कल दशहरा पर के बाद इन साधुओं को चरोदा इलाके में घूमते हुए देखा गया था. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने साधुओं को डरा धमका कर उन्हें इलाके से जाने के लिए कहा लेकिन फिर भी सुबह तक साधु उसी इलाके में घूमते रहे इसके कारण संदिग्ध साधुओं की लोगो ने पिटाई कर दी. देखिए VIDEO