छत्तीसगढ़ की ये फल-सब्जी मंडी बनेगी सबके लिए मॉडल, सुबह-सुबह पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी
Chhattisgarh Finance Minister OP Choudhary: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला स्थित पटेल पाली सब्जी-फल मंडी को प्रदेश की मॉडल मंडी बनाने की योजना की जा रही है. इस कड़ी में रविवार सुबह-सुबह करीब 6-6.30 बजे राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी पटेल पाली सब्जी मंडी पहुंचे. यहां उन्होंने व्यापारियों से बातचीत की और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके बाद अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने की बात कही. वित्त मंत्री ने इस निरीक्षण को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ की पटेल पाली सब्जी एवं फल मंडी का आज सुबह निरीक्षण किया. इसे प्रदेश की मॉडल मंडी बनाने की योजना है. इस संबंध में किसानों, व्यापारियों और विक्रेताओं से चर्चा हुई. देखें वीडियो-