नारायणपुर में आजादी का जश्न; पहली बार मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
Aug 15, 2024, 15:33 PM IST
Independence day 2024: नारायणपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के मसपूर में पहली बार बीएसएफ के जवानों ने 78 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शान से ध्वजारोहण किया गया. साथ ही साथ भारत माता के जयकारे से पूरा अबूझमाड़ गूंज उठा. बता दें कि घोर जंगलों के बीच लाल गलियारे में बसे मसपुर कैंप को 6 महीने पहले ही खोला गया था, जहां कभी तिरंगा नही फहराया जाता था नक्सली काले झंडे फहराते थे वहां पर बीएसएफ के जवानों की तैनाती के बाद पहली बार तिरंगा ध्वज फहराया गया. जो अपने आप में एक मिसाल है.