`सिंहदेव` के सामने पूर्व मंत्री बने `टाइगर`, कही ऐसी बातें; देखें वीडियो
Jan 22, 2023, 09:23 AM IST
पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वो खुद को टाइगर बताते हुए नजर आ रहे हैं. अवैध धर्मांतरण को लेकर धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री भैया लाल राजवाड़े ने बैकुंठपुर विधानसभा की विधायक अंबिका सिंहदेव पर तंज कसा. उन्होंने कहा अंबिका दीदी को बुला लो टाइगर अभी जिंदा है मरा नहीं जिंदा है जिंदा रहेगा. राजवाड़े ने कहा कि मेरे ऊपर झूठा आरोप लगाकर फेक वीडियो चलवा दिया. भैया लाल राजवाड़े ने कहा कि मैंने कहा था कि चेहरा दिखाने से काम नहीं चलेगा. काम करो- लोगों की मदद करो, सुख-दुख के साथी बनो.