Chhattisgarh Liquor Scam केस में EOW की बड़ी कार्रवाई, खेत से निकला `खजाना`! 3 गिरफ्तार
Raipur News: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में EOW की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. रायपुर शहर से लगे हुए धनेली स्थित अनवर ढेबर के खेत से अधजले नकली होलोग्राम के रोल बरामद हुए हैं. टीम ने खुदाई के दौरान खेत से करीब 5 कार्टन बॉक्स नकली होलोग्राम का जखीरा बरामद किया है. इसे लेकर आशंका जताई जा रही है कि शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर ने सबूत मिटाने के लिए नकली होलोग्राम को जलाया था. बताया जा रहा है कि ये खेत अनवर ढेबर के पिता के नाम पर है. इस कार्रवाई के दौरान EOW ने 3 आरोपी अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह और दीपक दुआरी को गिरफ्तार भी किया है. तीनों के खिलाफ डुप्लीकेट होलोग्राम भंडारण, वितरण और नष्टीकरण का आरोप है.