CG के पहले CM अजीत जोगी की पत्नी-बेटे ने मोबाइल की रोशनी में डाला वोट,जानिए क्यों पैदा हुई ऐसी स्थिति?
Chhattisgarh Lok Sabha Elections: छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी और पत्नी डॉ रेणु जोगी ने रायपुर से आकर अपने पैतृक गांव सारबहरा में मतदान किया. दोपहर बाद अचानक मौसम बिगड़ने और बारिश होने से मतदान केंद्र में अंधेरा हो गया. बिजली गुल होने के कारण मतदान कर्मियों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी का उपयोग करके जोगी परिवार के दोनों सदस्यों का वोट डलवाया. जोगी परिवार ने मताधिकार का उपयोग करने की अपील करते हुए कहा कि सभी मतदाता बढ़-चढ़कर मतदान करें. यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.