जशपुर में नशे में धुत दिखा शिक्षक; बीईओ ने कही कार्रवाई की बात, देखें वीडियो
अभिनव त्रिपाठी Sat, 14 Sep 2024-2:26 pm,
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव विकासखंड के शासकीय प्राथमिक विद्यालय काडरो से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र कुमार मुंजनी को ग्रामीणों ने नशे में धुत होकर गांव में घूमते हुए पकड़ा गया. शिक्षक की हरकतों से परेशान होकर ग्रामीणों ने उसे कांधे पर उठाकर स्कूल पहुंचाया. शिक्षक सुरेंद्र कुमार पर स्कूल के बच्चों ने गंभीर आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि शिक्षक सुरेंद्र कुमार स्कूल में शराब पीकर आते हैं और हमारे साथ मारपीट, गाली-गलौज करते हैं. मामले को लेकर बीईओ ने कार्रवाई की बात कही है.