Chhattisgarh News: नक्सलवाद पर लगाम! CM साय बोले -`नक्सली अब बैकफुट पर!` एक ही दिन में मारे 29
Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब से हम सरकार में आये हैं, तब से नक्सली बैकफुट पर हैं. सुकमा में मुठभेड़ का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. एक दिन में ज्वाइंट ऑपरेशन लांच कर 29 नक्सली मारे गए. जिसमें 20-20 लाख के दो इनामी नक्सली शामिल थे. उन्होंने यह भी कहा कि बड़ी संख्या में नक्सली भी आत्मसमर्पण कर रहे हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री आज सरगुजा संसदीय क्षेत्र के बलरामपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे.