Chhattisgarh News: धान खरीदी महाभियान का आज आखिरी दिन,24.98 लाख किसानों का पंजीयन
Jan 31, 2023, 08:44 AM IST
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य में धान खरीदी का आज आखिरी दिन है. प्रदेश में अब तक 107 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा की धान खरीदी हो चुकी है. 23.39 लाख किसानों ने समर्थन मूल्य में धान बेचा है. धान के एवज में किसानों को 22 हजार करोड़ रूपए से अधिक का भुगतान किया गया है. कस्टम मिलिंग के लिए मिलर्स ने 89 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव किया. बता दें धान खरीदी महाभियान 1 नवम्बर 2022 से शुरू हुआ था. इस साल राज्य में 24.98 लाख किसानों का पंजीयन हुआ है, जिसमें लगभग 2.32 लाख नए किसान शामिल हुए हैं. किसानों की सहूलियत के लिए इस साल राज्य में 135 नए उपार्जन केन्द्र शुरू किए गए हैं. नए उपार्जन केंद्र बनने के बाद प्रदेश में अब उपार्जन केंद्रों की संख्या 2617 हो गई.