Abujhmad Video: अबूझमाड़ में नवरात्रि महोत्सव: माता रानी के रंग में रंगे भक्त; देखें वीडियो
रंजना कहार Sun, 06 Oct 2024-12:42 pm,
Abujhmad Video: छत्तीसगढ़ का अबूझमाड़ नक्सलियों की वजह से चर्चित रहता है . यहां आए दिन नक्सली हमला करते हैं. इससे गांव के लोगों में भय का साया छाया रहता है. लेकिन शारदीय नवरात्रि के पर्व पर बच्चों से लेकर औरतों और पुरुषों तक सभी लोग नक्सलियों से डरे बिना इस त्योहार को धूमधाम से मना रहे हैं. बता दें कि यहां पर ज्यादातर आदिवासी जनजाति पाई जाती है. यहां पर बच्चे और औरतें घेरा बनाकर गरबा खेल रही हैं. वहीं वीडियों में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग माता के मंदिर में भक्ति भावना से भजन-कीर्तन कर रहे हैं. बता दें कि इस गांव के लोग नवरात्रि के मौके पर नक्सली के डर को भुलाकर नौ दिनों तक मां की भक्ति में लीन रहते हैं.