Chhattisgarh News: तालाब में तब्दील हुई सड़कें; राह का रोड़ा बना पानी, रास्ते हुए बाधित
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से नारायणपुर कोंडागांव एनएच 130 डी मार्ग में छेरीबेडा के पास पानी भर गया है. पानी भरने की वजह से छोटे वाहन के आवागमन में बाधा आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि पानी भरने की वजह से लगभग 6 घंटे तक यात्री बसों को इंतजार करना पड़ा, इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.