Chhattisgarh News: राइस मिल में घुसा हाइवा, हादसे में गई एक की जान, एक घायल, देखें Video
Chhattisgarh News: धमतरी जिले के ग्राम तेलीनसत्ती के पास हाइवा एक राइस मिल में जा घुसा...इस हादसे में वाहन चला रहे कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बगल बैठा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है.सूचना मिलने पर अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी एवं क्रेन की मदद से हाइवा को बाहर निकाला.साथ ही साथ वाहन के केबिन में फंसे चालक और कंडक्टर को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.