VHP बोला- आदिवासी समाज पर हमले निंदनीय! CG में इस कानून को कठोर करने की मांग की
Jan 04, 2023, 16:43 PM IST
VHP On Chhattisgarhi Ilegal Conversions: विश्व हिंदू परिषद ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए राज्य में एक कठोर कानून की आवश्यकता है. VHP ने कहा कि जिन प्रदेशों में अवैध धर्मांतरण के विरुद्ध कठोर कानून हैं और उनका पालन हो रहा है. विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि वहां की स्थितियां थोड़ी संभली हैं.छत्तीसगढ़ में भी हो अवैध धर्मांतरण विरोधी कठोर कानून. जनजातीय समाज की हितों की रक्षार्थ विश्व हिंदू परिषद प्रतिबद्ध है.