ऐसे हैं `पद्मश्री` जागेश्वर राम, पुराना Video हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल
Padmashree Jageshwar Ram: छत्तीसगढ़ के जागेश्वर राव को पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. पद्मश्री का ऐलान होने के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह सीएम विष्णुदेव साय से नंगे पैर ही मिलने के लिए पहुंच गए थे. बता दें कि जागेश्वर राव छत्तीसगढ़ की अति पिछड़ी जनजाति माने जाने वाले समाज बिरहोर के लिए काम करते हैं. उन्हें इस बार पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा.