Chhattisgarh Rajyotsava: विदेशी कलाकारों लगाया `छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया` का नारा, देखें वीडियो
Oct 30, 2022, 22:39 PM IST
Chhattisgarh Rajyotsava: छत्तीसगढ़ के राज्य स्थापना दिवस समारोह के मौके पर आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने के लिए विदेशा कलाकर रायपुर पहुंचने लगे है. रविवार को अफ्रीका के टोगो और मोजांबिक कलाकारों का दल रायपुर पहुंचा. उन्होंने ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’ नारे का पूरे जोश के साथ उद्घोष किया. इससे विदेशी कलाकारों का देसी अंदाज यहां लोगों को गुदगुजाने लगा.