MP News: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए छत्तीसगढ़ में खास तैयारी, बन सकते हैं 3 विश्व रिकॉर्ड
CG News: अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर छत्तीसगढ़ में 3 विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी की जा रही है. रायपुर में साइंस कॉलेज मैदान से दोपहर 3 बजे निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में धान से बनी विश्व की सबसे बड़ी रंगोली, सबसे लंबे रामनवमी गमछा और भगवान राम के वेशभूषा में 501 बच्चे शामिल होंगे. करीब 19 हजार 600 फीट की दुनिया की सबसे बड़ी रंगोली बनाई गई है. यह रंगोली धान और चावल से बनाई जा रही है. साथ ही 501 बच्चे राम की वेशभूषा में नजर आएंगे और एक साथ राम का पाठ किया जाएगा. इसके अलावा भगवान श्री राम के नाम का सबसे बड़ा गमछा बनाया गया है. जो 2 किमी लंबा होगा.