Chhattisgarh Surguja News: बच्चों की पुकार स्कूल दो सरकार ! छात्रों के भविष्य से सरकार का खिलवाड़
Mar 24, 2023, 13:44 PM IST
Chhattisgarh Surguja News: छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए तमाम सरकार से खूब अपील की जा रही हैं जहा एक तरफ इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जा रहे हैस्मार्ट बोर्ड के जरिए हाईटेक शिक्षा दी जा रही है, वहीं सरगुजा जिले में एक ऐसा गांव भी है जहां आज पिछले कई सालों से पंचायत भवन में ही स्कूल के बच्चों को पढ़ाया जा रहा हैं सरगुजा जिले के ग्राम पंचायत रेवापुर में प्राइमरी स्कूल, पीडीएस दुकान और पंचायत का कामकाज एक ही भवन अर्थात पंचायत भवन में ही काम कराया जाता हैं देखिए वीडियो.