Chhattisgarh: चोरों ने नीट टॉपर को भी नहीं छोड़ा, ले उड़े लाखों के जेवरात और नकदी
Sep 08, 2022, 23:55 PM IST
Robery CG NEET Topper House: हाल ही में नीट 2022 का रिजल्ट आया है. जिसमें छत्तीसगढ़ में राजगढ़ जिले के ओम प्रभु ने टॉप किया. हालांकि घर की खुशी दुख में बदल गई, जब पता चला कि उनकी गैर हाजरी में चोर घर का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात और नकदी को ले उड़े.