VIDEO: छत्तीसगढ़ की 3 साल की काव्या ने अंग्रेजी और हिंदी में एक साथ सुनाई वर्णमाला
Nov 20, 2022, 14:11 PM IST
chhattisgarh video: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर में आंगनबाड़ी में पढ़ने वाली तीन साल की बच्ची काव्या सबका मन मोह लिया. क्योंकि काव्या ने अंग्रेजी और हिंदी दोनों ही भाषाओं में कलेक्टर को वर्णमाला सुनाई. जिससे कलेक्टर भी काव्या से प्रभावित नजर आए. 3 साल की इस बच्ची को पूरी वर्णमाला याद है, जिससे इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.