Chhattisgarh News: सुकमा में बारिश से बढ़ा जलस्तर; बाढ़ जैसे हालात, टूटा संपर्क
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. पिछले 24 घंटे में हुई लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, शबरी, मलगेर सहित सभी नदियों का लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. एराबोर के पास एनएच 30 पर बाढ़ का पानी आ गया है. वहीं गादीरास में मलगेर नदी उफान पर है, नदी पर बना पुल डूब चुका है. साथ ही साथ दो दर्जन गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है.