भारी बारिश से आई तेज बाढ़, Video में देखिए नदी का रौद्र रूप
अर्पित पांडेय Sat, 20 Jul 2024-2:45 pm,
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर जारी है. नारायणपुर जिले में बीती रात से हो रही झमाझम बारिश के बाद कई नदी नालों में पानी का जलस्तर बढ़ जाने के चलते बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है. नारायणपुर-ओरछा मार्ग में पिनगुंडा नाला में बाढ़ आ जाने से ओरछा ब्लाक का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. ऐसे में जिला प्रशासन ने बाढ़ वाली जगहों पर नगर सेना के जवानों को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके. वही जिला मुख्यालय के सड़कों में भी पानी का जमावड़ा नजर आ रहा है जिससे नगर पालिका की सफाई व्यवस्था की पोल खुलती दिखाई दे रही है.