Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, बारिश से मिली लोगों को गर्मी से राहत
May 06, 2023, 10:44 AM IST
छत्तीसगढ़ में आज से मौसम का मिजाज बदल रहा है. प्रदेश में बारिश का दौर थम चुका है. अब मौसम खुलने से धूप निकलेगी और तापमान में बढ़ोतरी भी दर्ज होगी. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों में प्रदेश में 4-5 डिग्री तापमान बढ़ने की संभावना है. शुक्रवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान 38.7 डिग्री सेल्सियस रायगढ़ में दर्ज हुआ. इसके अलावा राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां का तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.