Video: छेरछेरा त्योहार का अद्भुत जश्न, पारंपरिक वेशभूषा पहन गांवभर में किया डांस
Jan 28, 2021, 14:00 PM IST
28 जनवरी को छत्तीसगढ़ का लोकपर्व 'छेरछेरा' पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यहां फसल कटाई के बाद अन्नपूर्णा देवी और शाकम्भरी माता की पूजा करने के बाद कोरिया जिले के चनवारीडांड गांव वालों ने धूमधाम से त्योहार मनाया. परंपरा के अनुसार पूर्णिमा के दिन ग्रामीण जन विशेष वेशभूषा पहन कर गांव भर के लोगों से अनाज मांगते हैं. मांदल की थाप पर एक टोली पूरे गांव में घूमी और एक जोकर को साथ लिए ग्रामीणों का मनोरंजन किया.