MP News: आदिवासियों के बीच पहुंचे नकुलनाथ, ग्रामीणों को भाया सांसद का अनोखा अंदाज
Chhindwara News: छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ का अनोखा अंदाज देखने को मिला. इन दिनों वे आमसभा के लिए क्षेत्र की अलग-अलग जगहों पर आमसभा के लिए पहुंच रहे हैं. शनिवार को नकुलनाथ जुन्नारदेव विधानसभा के ग्राम कुकरपानी मे आमसभा के लिए पहुंचे. इस दौरान आदिवासियों ने उनके स्वागत आदिवासी नृत्य और ढोलक- तासे बजाते हुए किया. इस दौरान नकुलनाथ खुद को रोक नहीं पाए और आदिवासियों के बीच पहुंचकर तासे बजाने लगे. सासंद का अनोखा अंदाज ग्रामीणों को खूब पसंद आया. आप भी देखें नकुलनाथ का ये वीडियो-