Chhindwara News: छिंदवाड़ा में प्रशासन का सख्त रुख, की गई बुलडोजर कार्रवाई
Chhindwara News: छिंदवाड़ा में शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान रविवार को भी जारी रहा. दोपहर 12 बजे से नगर निगम, राजस्व और पुलिस की टीम ने तीन जेसीबी और 200 से अधिक मैनपावर के साथ दुकानों के ऊपर तीन शेड और फिर नीचे फुटपाथ पर अतिक्रमण हटाना शुरू किया. कल हुई कार्रवाई के दौरान लोगों को यह समझ में आ गया था कि प्रशासन कोई सुनवाई नहीं करेगा और अतिक्रमण हटाना होगा. इसलिए रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों को ज्यादा विरोध का सामना नहीं करना पड़ा. प्रेस कॉम्प्लेक्स से फव्वारा चौक तक कार्रवाई की गई है और आगे भी कार्रवाई होने की संभावना है.