Chhindwara News: रेलवे की कार्रवाई से 400 लोग बेघर, 70 परिवारों के आशियाने पर चला बुलडोजर
Nov 20, 2022, 19:44 PM IST
Chhindwara Latest News: छिंदवाड़ा में रेलवे ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल प्रशासन ने ख़िरसाडोह क्षेत्र के रेलवे ट्रैक के आसपास के लगभग. 70 मकानों को जमींदोज कर दिया.बता दें कि रेलवे इस क्षेत्र में निर्माण कार्य कराने जा रहा है.जिसके चलते इन परिवारों को यहां से जगह खाली करने कहा गया था.