Chhindwara News: कलेक्टर के नाम पर अधिकारी ने मांगे पैसे, नहीं देने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से की मारपीट
Chhindwara News: छिंदवाड़ा के तामिया में महिला एवं बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी सीमा पटेल और पर्यवेक्षक दीपाली पाटिल पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा उइके से ₹2000 की रिश्वत मांगने और उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. पीड़िता का कहना है कि जब उसने रिश्वत देने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने उसके साथ धक्का-मुक्की और मारपीट की. घायल सीमा उइके को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की. तामिया में महिला एवं बाल विकास विभाग लगातार विवादों में रहा है.