Gotmar Game: एक अधूरी प्रेम कहानी, जिसके चलते कई लोगों ने गवां दी अपनी जान
Aug 28, 2022, 02:11 AM IST
कबड्डी से लेकर खो खो तक और गुल्ली डंडा से लेकर बैट बॉल तक आपने बहुत से खेल खेले होंगे और इन खेले का मकसद एक दूसरे को खेल में हराना होता है लेकिन एमपी के छिदवांडा जिले में एक ऐसा खुनी खेल हर साल 27 अगस्त को खेला जाता है, जिसमें लोगों के सर फूटना तो आम बात हैं ही लोग अपाहिज भी होते हैं और यहां तक कि इसमें जान तक भी जा चुकी है. लेकिन गोटमार खेला का खूनी खेला आज भी बदस्तूर जारी है. लेकिन इस गोटमार खेल के पीछे एक कहानी है. ऐसे में आइये जानते हैं कि छिंदवाड़ा जिले की तहसील पांढुर्ना गाव के इस खेल की कहानी का सच...