कुएं में गिरे बाघ की तड़प-तड़प कर मौत, वन विभाग की तमाम कोशिशें हुई फेल, Video
मध्यप्रदेश में बाघों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. हाल ही में खबर मिली है कि छिंदवाड़ा जिले में रविवार सुबह कुएं में गिरने से बाघ की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक पांढुरना के बिड़चिचोली के जुनापानी के एक किसान के खेत में कुंए में अपनी जान बचाने की जद्दोजहद करता बाघ का वीडियो सामने आया है. हालांकि रेस्क्यू के पूर्व बाघ की जान जा चुकी थी. दरअसल जूनापानी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र बॉर्डर पर है तो दोनों ही फॉरेस्ट टीम वहां पहुंची मगर जब तक बाघ की मौत हो चुकी थी. बाघ के शव को बाहर निकल लिया गया है. महाराष्ट्र फॉरेस्ट की टीम मामले की जांच कर रही है. देखिए VIDEO