उफनती नदी पार करते युवक की बाइक बह गई, ग्रामीणों की चेतावनी को नजरअंदाज किया, वीडियो में कैद हुइ घटना
Chhindwara Viral Video: छिंदवाड़ा जिले में लगातार हो रही बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं. धमनिया पंचायत मार्ग पर घटामाली नदी के रपटा पुलिया को पार करते समय एक युवक की बाइक बह गई. इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें युवक की जान स्थानीय लोगों की सतर्कता से बचाई गई. न्यूटन चिखली पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश बघेल ने बताया कि बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर पुलिस और कोटवार को तैनात किया गया है.