बच्चों के लिए मुर्गी के कुर्बानी! मौत से पहले ऐसे छुटाए कोबरा के पसीने; देखें वीडियो
बच्चों के लिए मुर्गी के कुर्बानी! मौत से पहले ऐसे छुटाए कोबरा के पसीने; देखें वीडियो | Sanp Aur Murgi Ka Video: किंग कोबरा का लेटेस्ट वायरल वीडियो सामने आया है. इसमें मुर्गी अपने चूजों के साथ आराम फरमा रही थी तभी किंग कोबरा चूजों को शिकार बनाने पहुंच जाता है. बच्चों को बचाने के लिए मुर्गी किंग कोबरा से भिड़ जाती है. काफी देर तक लड़ाई चली तब वो अपने सभी चूजों को बचा पाई. इस वीडियो WILD COBRA नाम के चैनल से पोस्ट किया गया है.