MP News: CM शिवराज ने कमलनाथ पर कसा तंज, `ट्विटर की चिड़िया सदैव उनके साथ`
Mar 13, 2023, 14:44 PM IST
MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोमवार को यहां राजभवन का घेराव करने की तैयारी में है. इसको लेकर बकायदा रणनीति बनाई जा रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तंज कसा है. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कमलनाथ जी देश के बाहर हों या प्रदेश के बाहर हों, लेकिन उनके ट्विटर की चिड़िया सदैव उड़ती रहती है, जबकि नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के पिछले प्रदर्शनों की तरह इस प्रदर्शन का भी हश्र होगा. देखिए वीडियो.