CM शिवराज ने कमलनाथ से फिर पूछा सवाल, बेटियों की निशुल्क शिक्षा का वादा क्यों नहीं हुआ पूरा?
Mar 10, 2023, 13:22 PM IST
मध्यप्रदेश में सवाल जवाब की सियासत तेज हो गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ से फिर पूछा है. कहा कि बेटियों की निशुल्क शिक्षा का वादा क्यों नहीं पूरा हुआ है. सत्ता में आते ही क्यों बंद कर दी गई बेटियों को हजार रुपय देने वाली योजना. मुख्यमंत्री ने तुलसी दास की पंक्तियां पढ़ते हुए तंज कसा. कहा कि गोस्वामी तुलसी दास की पंक्तियां झुठई लेना, झुठई देना, झुठई भोजन, झुठई चबैना श्री कमलनाथ पर सटीक बैठती हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखे वीडियो