Tree Plantation Resolution: सीएम शिवराज के पौधारोपण के संकल्प को हुए दो साल, अमरकंटक में पहली बार रोपा था पोधा
Feb 19, 2023, 11:44 AM IST
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने पौधारोपण संकल्प (Tree Plantation Resolution) को लेकर ट्वीट किया है उन्होंने कहा कि प्रतिदिन पौधारोपण के संकल्प को आज 2 साल (Completed two Years) पूरे हो गए हैं. मां नर्मदा की कृपा से अब तक 2140 पौधे लगा चुके हैं, बता दें कि नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti)के दिन 19 फरवरी 2021 को अमरकंटक में पहली बार पौधा रोपा (plant sapling) गया था और अधिक जानकारी के लिए देखिए पूरी वीडियो.…