CG News: लालू के बयान पर CM साय का पलटवार, बोले- `PM मोदी के परिवार में 140 करोड़ सदस्य`
CG Politics News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दुर्ग पहुंचे. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के "परिवारवाद" तंज पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने पलटवार करते हुए कहा कि कल लालू प्रसाद यादव ने टिप्पणी की थी कि PM मोदी का कोई परिवार नहीं है, PM मोदी के परिवार जितना बड़ा तो किसी का परिवार नहीं है. उनके परिवार में 140 करोड़ सदस्य हैं, वे 140 करोड़ के परिवार के मुखिया हैं.