विसर्जन के दौरान भावुक हुआ बच्चा, बोला- गणेश जी को मत ले जाओ मैं पुलिस बुला लूंगा VIDEO
बैतूल के शाहपुर में एक बच्चें ने गणेश जी को विसर्जित करने ले जाते देख पहले तो बिलख बिलख कर रोने लगा और जब परिजनों ने उसकी बात नहीं मानी तो बच्चा परिजनों को मासूम धमकियां देते दिखाई दिया और पुलिस बुलाने की बात कहने लगा. वीडियो शाहपुर के हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी प्रेक्षित है. जो गणेश जी को विसर्जित करने नही ले जाने दे रहा था. प्रेक्षित का रो रो कर बुरा हाल हो गया रोते-रोते प्रेक्षित गणेश जी कह रहा था कि आप पिछली बार भी मुझे छोड़कर चले गए थे, इस बार मत जाओ. देखिए Video