Child Desi Jugaad: कबूतर को पानी पिलाने का देसी जुगाड़, बच्चे का वीडियो देख लोग कर रहे हैं सलाम
Apr 15, 2023, 06:08 AM IST
Child Desi Jugaad: गर्मियों (Summer) आ गई हैं. ऐसे में लोग जानवरों और पक्षियों के लिए पानी का प्रबंध कर रहे हैं. ऐसे ही करते एक बच्चे का वीडियो सामने (Video Viral On Social Media) आया है जिसमें उसने गजब की तरकीब अपनाई है. बालकनी पर बैठे एक बच्चे ने देखा की कबूतर को पानी की जरूरत है. उसने एक बड़ी चम्मच में पानी भरा उसे कबूतर तक पहुंचा (Feeds Water To Pigeon) दिया. कबूतर को पानी पिलाने का बच्चे का यह तरीका लोगों को काफी पसंद आ रहा है. आप भी देखें Watch Most Trending Video.