बड़ा हैवी ड्राइवर है ये बच्चा! अजगर को ही बना ली सवारी
Jun 16, 2022, 18:00 PM IST
अजगर की पीठ पर बैठे एक बच्चे का वीडियो सामने आया है. वीडियो इंस्टाग्राम पर snake._.world नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि बच्चा सांप से डरने की जगह उसकी पीठ पर बैठकर खेल रहा है.