Child Viral Video: बच्चे ने मां से मांग ली ऐसी चीज..! मम्मी को समझ नहीं आ रहा अब क्या करे
Jan 24, 2023, 07:11 AM IST
Child Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चा मां को समझाते हुए दिख रहा है. अपनी मां से शादी करवाने के लिए कह रहा है. उसका कहना है कि तुम काम करके थक जाती हो. इसलिए उसकी शादी करा दो. उसकी बीवी घर का सारा काम कर देगी. बच्चा बार बार मम्मी से उसकी साइज की दुल्हन ढूंढने के लिए कह रहा है.