पढ़ाई के लिए जान की बाजी! रस्सी के सहारे नदी पार कर स्कूल जाते हैं बच्चे VIDEO
Sat, 23 Jul 2022-12:07 pm,
एमपी के गुना जिले में बच्चे जान जोखिम में डालकर रस्सी के सहारे नदी पार कर स्कूल जाने को मजबूर है.ज़िले के मधुसूदनगढ तहसील के गोचा अम्लया , बजरंगपुरा गाँव के बच्चों को रस्सी के सहारे नदी पार कर एक किलोमीटर पैदल चलकर सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिये जाना पड़ रहा है. बच्चों की परेशानी यहीं ख़त्म नहीं होती बल्कि रास्ते में नदी पार करने के लिये पेड़ों से बंधी दो रस्सियों का सहारा लेकर गोचा नदी पार करते है. जिस जगह नदी पार करते है, वहां नदी में पानी की गहराई 10/12 फ़ीट है. देखिए ये VIDEO