VIDEO: आखिर क्यों शिवराज `मामा` के सामने विनती जोड़ मिन्नत कर रहे हैं बच्चे?
Jan 30, 2022, 18:30 PM IST
भोपाल के कटरा हिल्स इलाके में लोग मोबाइल टावर हटाने के लिए भजन गाकर सीएम शिवराज तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने भजन का सहारा लिया. इसमें शामिल मासूम बच्चों ने भी मामा शिवराज से भजन गाकर टावर हटाने की अपील की है.