यही होती है ममता! बाघ के बच्चों को दूध पिला रही चिंपेंजी मादा, video वायरल
Dec 11, 2022, 19:44 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक चिंपेंजी मादा बाघ के बच्चों को दूध पिलाते और उन्हें मां की तरह दुलार करते दिख रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. यूजर्स कह रहे हैं कि मां की ममता ऐसी ही होती है.