Chimpanzee Aur ladaki Ka Video: फोटो खिंचाने आई लड़की से चिंपांजी की ऐसी मस्ती, शर्म से हो गई लाल
Sep 18, 2022, 21:47 PM IST
Chimpanzee fun with girl: इंस्टाग्राम पर naturepixm नाम के हैंडल एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें एक चिंपांजी और एक लड़की नजर आ रही है. बताया जा रहा है लड़की फोटो खिंचाने आई थी, तभी चिंपांजी उसे किस करने लगा और फिर उठकर उसे पीछे से हग कर लिया. अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.