चिंपांजी ने पहले बुझाई प्यास फिर हाथ पकड़ किया कुछ ऐसा..., अब लोग सीख रहे सलीका
Chimpanzee Video: इंस्टाग्राम पर govind_maurya_75 नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें एक चिंपांजी एक आदमी के हाथ से पानी पी रहा है. वो इस तरह से सलीका दिखाता है कि उसका वीडियो पायरल हो रहा है. दरअसल, जब आदमी चिंपांजी को पानी पिलाता है तो चिंपांजी अपनी प्यास बुझाने के बाद उसके हाथ को साफ करता है और आभार जताता है. इसे में लोग अब कह रहे हैं जानवर से सीखें इंसानी सलीका....आप भी देखें वीडियो