Watch : काला चश्मा पहनकर चिंपैंजी ने खाया केला, लोगों ने कहा- नहीं देखा ऐसा स्वैग
Jul 28, 2022, 23:06 PM IST
सोशल मीडिया पर चिंपैंजी के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनको देखकर कई बार यह भी यकीन नहीं होता की ये आदमी नतक कर रहा है या सच में कोई जानवर है. चिंपैंजी का एक लेटेस्ट वीडियो वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें बड़े स्वैग के साथ केले खा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि वो काला चश्मा लगा रखा है. ये वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है, कुछ लोग तो कह रहे हैं कि जिंदगी हो तो ऐसी हो.